तय की गईं हैं पांच श्रेणियां
समान नागरिक संहिता में निवासी की जो परिभाषा दी गई है, वह केवल समान नागरिक संहिता से संबंधित विषयों के लिए दी गई है। इसके लिए भी पांच श्रेणियां तय की गई हैं। इनमें स्थायी निवासी या मूल निवासी, राज्य सरकार या उसके किसी उपक्रम व संस्था का स्थायी कर्मचारी, केंद्रीय या उसके किसी उपक्रम का ऐसा स्थायी कर्मचारी, जो राज्य के क्षेत्र के भीतर कार्यरत है, राज्य में एक वर्ष से निवास कर रहा है अथवा राज्य सरकार या केंद्र सरकार की ऐसी योजना का लाभार्थी, जो राज्य में लागू है, शामिल हैं।
मूल निवास या स्थायी निवास से कोई संबंध नहीं
उपरोक्त सभी पर यह समान नागरिक संहिता लागू है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य पंजीकरण की सुविधा देने के साथ ही राज्य के डाटा बेस को और अधिक समृद्ध बनाना है। यह एक तरह से वोटर कार्ड की तरह है, जिसका मूल निवास या स्थायी निवास से कोई संबंध नहीं है।
16 पेज का है फॉर्म
आधे घंटे में भर जाएगा ऑफलाइन फॅार्म
ऑफलाइन तरीके से भी इसे आधा घंटे में भरा जा सकता है। वेबपोर्टल पर आधार नंबर डालते ही विवरण खुद ही आ जाएगा, इसलिए ऑनलाइन पंजीकरण अधिक सुविधाजनक है।
इन्हें मिला रजिस्ट्रार जनरल यूसीसी का जिम्मा
शासन ने सचिव डॉ. वी. षणमुगम को समान नागरिक संहिता के अंतर्गत रजिस्ट्रार जनरल बनाया है। वे समान नागरिक संहिता में वसीयत से इतर सभी दायित्वों का निर्वहन करेंगे। वह विवाह पंजीकरण, लिव इन और संबंध विच्छेद के मामलों में अपील व अन्य दी गई व्यवस्थाएं देखेंगे।