उत्तराखंड में 27 जनवरी 2025 को समान नागरिक संहिता (UCC) लागू होने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने तीन साल की मेहनत के बाद इस कानून को लागू करने की तैयारी पूरी कर ली है। यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून आगमन से ठीक एक दिन पहले उठाया जा रहा है, जिससे इस पहल को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक महत्व मिलने की उम्मीद है।
सीएम के सचिव शैलेश बगोली द्वारा सभी विभागों को जारी किए गए पत्र में बताया गया कि 27 जनवरी को UCC का पोर्टल भी लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग कार्यक्रम सचिवालय में दोपहर साढ़े बारह बजे आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पोर्टल का उद्घाटन करेंगे।
उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला स्वतंत्र भारत का पहला राज्य बन जाएगा। यह कदम राज्य सरकार की सामाजिक समरसता और एकता की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में देखा जा रहा है।