टिहरी गढ़वाल की एक शिक्षिका ने शिक्षक संघ के अध्यक्ष पर मानसिक शोषण, मानसिक प्रताड़ना, शारीरिक संबंध बनाने का दबाव, आपत्तिजनक शब्द कहने और अश्लील फोटोज भेजने का आरोप लगाया है. महिला शिक्षिका ने थाना नई टिहरी में एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायती पत्र दिया है और न्याय की गुहार लगाई है. एसएसपी ने शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की पुष्टि की है.
शिक्षिका ने शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि, शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने फोन कॉल और व्हाट्सअप के माध्यम से शारीरिक संबंध बनाने जैसी अश्लील बातें कही और कई बार पैसों की मांग भी की. साथ ही अश्लील फिल्म भी भेजी गईं, जिससे वह और उसका परिवार काफी दिनों से प्रताड़ित और डरा हुआ है.
शिक्षिका ने आरोप लगाया कि, उसे काफी दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा है और अब 4 महीने से वेतन भी रोक दिया गया है. जिससे उसकी आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर हो गई है. इस संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर भी लगा चुकी हूं, लेकिन समस्या का हल नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा उसका समायोजन भी काफी दूर के विद्यालय में कर दिया है. शिक्षिका का कहना है कि 29 साल उसे दुर्गम विद्यालय में सेवा करते हो गए हैं. शिक्षिका का कहना है कि वह पिछले एक साल से डिप्रेशन में है.