हादसों पर लगाम लगाने की कोशिश, स्थानीय भाषा में लगाए गए साइन बोर्ड

जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन कराने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं पौड़ी पुलिस की ओर से एक नई पहल की शुरुआत की गई है. जिसमें स्थानीय गढ़वाली भाषा गढ़वाली में साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं. जिससे अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने में मदद मिलेगी. वहीं इन प्रयासों की सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हो रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह की ओर से जनपद पौड़ी के सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि सभी लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जाए. विभिन्न माध्यमों से जनता को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. अब पौड़ी पुलिस द्वारा गढ़वाली में साइन बोर्ड बनाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. जनपद के पौड़ी कोटद्वार मोटर मार्ग पर सतपुली और आसपास के इलाकों से इसकी शुरुआत की गई है.

वहीं एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि गढ़वाल क्षेत्र के लोगों के लिए गढ़वाली भाषा में संदेश समझना आसान होगा. जिससे यातायात नियमों के पालन में सुधार आएगा. यह पहल यह भी दर्शाती है कि स्थानीय प्रशासन जनसमुदाय की भाषाई और सांस्कृतिक पहचान का सम्मान करते हुए समाज के विकास के लिए प्रयासरत है. वहीं स्थानीय निवासी मनीष ने बताया कि इस प्रकार की पहल से अन्य क्षेत्रों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए, ताकि स्थानीय भाषा और संस्कृति के माध्यम से जागरूकता अभियानों को अधिक प्रभावी बनाया जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *