बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन!, अपनी लंबित मागों को लेकर किया सचिवालय कूच

राजधानी देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। बेरोजगार युवाओं ने अपनी लंबित मांगो को लेकर सचिवालय कूच किया ।

बेरोजगार युवा अपनी तमाम मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। जिसके लिए उन्होंने सचिवालय कूच किया है। उनकी मांग है कि आउटसोर्स और बैकडोर भर्तियों को पूरी तरह बंद किया जाए। इसके साथ ही युवाओं ने सरकार से JE भर्ती जल्द जारी करने की भी मांग की।

unemployed union protest uksssc paper leak 2

बताते चलें कि 21 सितंबर को UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा लीक के चलते रद्द कर दी गई थी। हालांकि अब तक इसकी दोबारा परीक्षा की डेट का ऐलान नहीं किया गया है। जिसके चलते बेरोजगार युवा नाराज है। ऐसे में पेपर लीक के चलते रद्द हुई परीक्षा को दोबारा कराए जाने की मांग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *