हल्द्वानी में विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार समारोह में सीएम ने दिव्यांग नायकों को सम्मानित किया। इस दौरान सीएम ने 9.05 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास किया।
विश्व दिव्यांग दिवस पर हल्द्वानी में राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार समारोह आयोजित किया। सीएम में उन दिव्यांग नायकों को सम्मानित किया , जिन्होंने अपने आत्मविश्वास और दृढ़ इच्छाशक्ति से न केवल अपने जीवन का मार्ग प्रशस्त किया, बल्कि पूरे समाज की सोच को सकारात्मक दिशा दी।
सीएम धामी ने इस मौके पर 9.05 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले आयुक्त दिव्यांगजन उत्तराखंड, उत्तराखंड मल्टीपर्पज फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड और IT सेल, सोशल वेलफेयर के मल्टीपर्पज ऑफिस बिल्डिंग का भी शिलान्यास किया, जिससे भविष्य में दिव्यांगों के लिए सेवाएं और मजबूत और सुव्यवस्थित होंगी।
सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगों के सम्मान और उनके सशक्तिकरण के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। छात्रवृत्ति, पेंशन, उपकरण वितरण, कौशल विकास जैसे अनेक कल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से दिव्यांगों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।