उत्तरकाशी में शुक्रवार को फिर धरती डोली, 8 दिन में आठवीं बार आया भूकंप

उत्तरकाशी में शुक्रवार को फिर धरती डोली। सुबह 9:28 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.7 थी। बाड़ाहाट रेंज के नाल्ड के जंगलों में भूकंप का केंद्र था। आठ दिनों के अंतराल में यह भूकंप का आठवां झटका है। विगत 24 जनवरी से रुक-रुक कर उत्‍तरकाशी में हल्‍के भूकंप के झटके आ रहे हैं।लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत है।

गुरुवार को भी महसूस हुआ था भूकंप का झटका

जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में गुरुवार को भी भूकंप का झटका महसूस किया गया है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप के झटके की तीव्रता 2.7 मैग्नीट्यूट थी, जिसका केंद्र यमुनाघाटी में सरूताल झील के पास वन क्षेत्र में जमीन से 5 किमी नीचे था।

उत्तरकाशी में रुक-रुककर आ रहे भूकंप के झटके

बता दें कि पिछले करीब एक सप्ताह से उत्तरकाशी में रुक-रुककर भूकंप के झटके आ रहे हैं। बीते 24 जनवरी की सुबह भूकंप के तीन झटके आए थे, जिसमें दो झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.5 व 3.5 मैग्नीट्यूड थी। इनमें एक बेहद हल्का झटका होने से रिक्टर पैमाने पर दर्ज नहीं हुआ था।

लगातार आ रहे भूकंंप से लोगों में दहशत

अगले दिन 25 जनवरी को भी दो झटके आए, जिसमें पहला 2.4 मैग्नीट्यूड का था। दूसरा रिक्टर पैमाने पर दर्ज नहीं हुआ था। गत बुधवार अपराह्न 3:28 बजे 2.7 मैग्नीट्यूड का झटका महसूस किया गया था।

भूकंप के झटकों से जिले में किसी तरह का नुकसान नहीं

वहीं, गुरुवार को शाम 7:31 बजे भूकंप का सातवां झटका महसूस किया गया। भूकंप के लगातार आ रहे झटकों से लोगाें में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि अभी इन झटकों से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *