नैनीताल जिले के मल्लीताल निवासी एक महिला ने गौशाला में बंधी 11 महीने की बछिया से कुकर्म किए जाने के आरोप लगाए है। मामले की जानकारी के बाद लोगों ने हंगामा काट दिया। महिला की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के बाद पुलिस व पशुपालन विभाग मामले की जांच में जुट गए हैं।
जानकारी के अनुसार आवागढ़ निवासी रेनू पांडे बुधवार की सुबह गौशाला में बंधी गाय और बछिया को देखने पहुंची। गौशाला के कमरे का ताला टूटा हुआ था। उसने गौशाला के अंदर जाकर देखा तो 11 माह की बछिया का पिछला पैर छत से लटकाकर बांधा गया था। वहीं बछिया की आंख के समीप चोट और सूजन भी दिखाई दी। बछिया की हालत देख महिला को कुकर्म किए जाने का अंदेशा हुआ तो उसने अन्य लोगों को सूचित कर दिया। सूचना मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद व व्यापार मंडल के कार्यक्रताओं समेत पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल भी वहां पहुंच गई। जिसके बाद कार्रवाई की मांग को लेकर गौशाला में देर तक हंगामा होता रहा। लोगों की मांग पर पशु चिकित्साधिकारी ने बछिया का इलाज किया। ईधर महिला की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।