उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने पर मुस्लिम सेवा संगठन ने विरोध किया है। संगठन पदाधिकारियों ने शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी की मौजूदगी में कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने कहा कि यूसीसी धर्म विरुद्ध है, इसे रोकने के लिए जो भी कानूनी रास्ता होगा, उसे अपनाया जाएगा। संगठन अध्यक्ष नईम कुरैशी और उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी ने कहा कि यह कानून दूसरे मजहब की मान्यताओं को हमारे ऊपर थोपने जैसा है, जिससे समाज में विभाजन बढ़ेगा। सड़क से सदन तक इस कानून के खिलाफ पुरजोर आवाज उठाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह कानून संविधान एवं केंद्रीय कानूनों की अवहेलना करता है। जनजातीय लोगों को यूसीसी से बाहर रखना इसकी सार्थकता पर प्रश्नचिह्न है। लिव इन रिलेशनशिप को मान्यता देने से समाज में व्यभिचार को बढ़ावा मिलेगा।इस दौरान पार्षद इतात खान, प्रधान महासचिव आसिफ हुसैन, एडवोकेट जावेद अख्तर, कमर खान ताबी, साहिद रजा, अहतेशाम अंसारी, रमीज राजा, नाजिम जैदी, नाजिम खान, शोएब कुरैशी, अफसर खान, शादाब कुरैशी, समीर अहमद, नवाज कुरैशी आदि मौजूद रहे।