नैनीताल जिले की सातों निकायों के लिए हुए मतदान के बाद आज शनिवार को मतगणना शुरू हो गई है। नगर निगम हल्द्वानी समेत लालकुआं और कालाढूंगी की मतगणना हल्द्वानी में, भीमताल, भवाली और नैनीताल की नैनीताल में और रामनगर के मतों की गिनती रामनगर में हो रही है। निर्वाचन विभाग की ओर से मतगणना की सभी तैयारियां पूरी करा ली गई हैं। मतगणना की कार्रवाई कड़े सुरक्षा बंदोबस्त और सीसीटीवी की निगरानी में होगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि हल्द्वानी, नैनीताल व रामनगर में तीनों जगह सुबह आठ बजे से मतगणना का काम शुरू होगा। एमबी इंटर कॉलेज के चार हॉलों में मतगणना होगी। सातों निकायों के लिए कुल 97 टेबल लगाई गई हैं। हल्द्वानी की मतगणना के लिए 56 टेबल, नैनीताल के लिए 11 व रामनगर के लिए 14 और अन्य निकायों के लिए 4-4 टेबल लगाई जाएंगी। मेयर और पार्षदों की मतगणना छह राउंड में होगी जबकि अन्य निकायों की मतगणना चार राउंड में होगी। द्विवेदी ने बताया कि कुल 97 मतगणना पार्टियां बनाई गई हैं। प्रत्येक पार्टी में एक पर्यवेक्षक, तीन मतगणना सहायक रहेंगे। नगर निगम हल्द्वानी के लिए 56 मतगणना पार्टियां बनाई गई हैं।
निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक मेयर और पार्षद के मतपत्रों को मतपेटी से निकालने के बाद पहले उन्हें अलग-अलग कर 50-50 मतपत्रों के बंडल बनाए जाएंगे। एक टेबल पर छह बूथों के वोटों की गिनती एक साथ होगी। हर टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक व तीन गणना सहायक रहेंगे।