टिहरी में विपक्ष पर बरसे सीएम धामी, कहा- कांग्रेस झूठ बोलकर बाबा केदार के नाम पर करती है राजनीति

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को वोटिंग होनी है. वोटिंग से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक और प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार 17 जनवरी को टिहरी गढ़वाल पहुंचे, जहां उन्होंने टिहरी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी मस्ता सिंह नेगी के लिए वोट मांगे. इस दौरान सीएम धामी ने जहां बीजेपी की उपलब्धियों को गिनाया तो वहीं कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले टिहरी समेत उत्तराखंड के कई जिलों में लोगों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण का काम किया जा रहा था. इसी तरह राज्य के मूल अस्तित्व के साथ छेड़छाड़ की जा रही थी, लेकिन बीजेपी सरकार धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून लेकर आई और दस साल तक की सजा का प्रावधान बनाया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने दंगा रोधी कानून बनाया. अब प्रदेश में कोई दंगा करके, मारपीट करेगा या फिर संपत्तियों को नुकसान पहुंचाएगा, तो उसकी भरपाई उसी व्यक्ति से की जाएगी. बीजेपी सरकार ने देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून बनाया, जिसका परिणाम ये हुआ है कि बीते तीन सालों में 19 हजार से ज्यादा युवाओं को निष्पक्षता के साथ सरकारी नौकरी मिली. इस दौरान कोई पेपर लीक का मामला सामने नहीं आया. कहीं पर कोई नकल नहीं हुई.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने लैंड जिहाज और थूक जिहाद के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की है. लैंड जिहाज के नाम पर करीब पांच हजार हेक्टेयर जमीन पर कब्जा किया गया था, जिसे मुक्त कराया गया है. उत्तराखंड प्रदेश का पहला ऐसा राज्य बन गया है कि जहां सभी जाति और वर्ग के लोगों के लिए एक सामान कानून यानी सामान नागरिक संहिता कानून बन गया है, जो जल्द ही प्रदेश में लागू किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *