पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार को नेहरू कालोनी थाने पहुंचा। जहां उन्होंने भाजपा की ओर से प्रसारित किए AI वीडियो को लेकर शिकायत दर्ज कराई।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा द्वारा प्रसारित AI वीडियो को लेकर CO डालनवाला को तहरीर सौंपी है। हरदा के साथ थाने में सैकड़ों समर्थक पहुंचे थे। हरीश रावत ने तहरीर में कहा कि भाजपा सिर्फ झूठ का सहारा लेकर राजनीति करती है। पुलिस द्वारा FIR दर्ज करने से मना करने के विरोध में हरदा और उनके समर्थक पुलिस स्टेशन के बाहर ही धरने पर बैठ गए।

भाजपा ने अपने ऑफिसियल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की राजनीति से जोड़कर दिखाया गया है। भाजपा का दावा है कि इस वीडियो के जरिए कांग्रेस की कथित वोट बैंक राजनीति को जनता के सामने लाया गया है।