एक ही दिन में आत्महत्या के 3 अलग-अलग मामले सामने आए. हरिद्वार में टिहरी विस्थापित कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता ने अपनी जान दे दी. वहीं हिल बाइपास मार्ग पर भी एक शव मिला है. नवविवाहिता की मौत के मामले में परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. उधर, रुद्रपुर में पंतनगर यूनिवर्सिटी के छात्र ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने तीनों मामलों में शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
टिहरी विस्थापित कॉलोनी में आत्महत्या करने वाली विवाहिता की पहचान अंजलि शर्मा पत्नी जितेंद्र शर्मा निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया गया. उधर मृतका के परिजनों का आरोप है कि अंजलि की हत्या की गई है और मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है.
बताया गया कि अंजलि की कुछ समय पहले ही शादी हुई थी. उसका पति पेशे से चालक है. पुलिस के मुताबिक, अंजलि अपने चाचा के लड़के की शादी में जाना चाहती थी, लेकिन पति ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए उसे शादी में जाने से मना कर दिया. एक दिन पहले पति-पत्नी के बीच इसी बात को लेकर खूब झगड़ा भी हुआ था. रात को खाना खाने के बाद दोनों सोने चले गए थे. पति जब घर से बाहर गया तो अंजली ने आत्महत्या कर ली.
ससुर धर्मेंद्र शर्मा द्वारा ही पुलिस को सूचना दी गई. रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.
उधर, नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित हिल बाईपास मार्ग पर सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क किनारे एक पेड़ के पास युवक का शव मिला. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई. राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू किया. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि, पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं.