उत्तराखंड नर्सिंग एकता मंच का CM आवास घेराव, वर्षवार भर्ती व बाहरी राज्यों पर रोक की मांग

उत्तराखंड नर्सिंग एकता मंच अपनी लंबित मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत है। मंच का आरोप है कि सरकार नर्सिंग स्टाफ से जुड़ी समस्याओं पर कोई ठोस संज्ञान नहीं ले रही है। इसी को लेकर आज नर्सिंग एकता मंच के सदस्यों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की कोशिश की।

नर्सिंग कर्मियों की प्रमुख मांग है कि नर्सिंग भर्ती को वर्षवार किया जाए और परीक्षा आधारित भर्ती प्रक्रिया को निरस्त किया जाए। उनका कहना है कि 2500 से अधिक पदों पर वर्षवार व्यवस्था के तहत भर्ती की जानी चाहिए। साथ ही वे मांग कर रहे हैं कि उत्तराखंड के बाहर के राज्यों से होने वाली नर्सिंग भर्ती पर रोक लगाई जाए और ओवर एज अभ्यर्थियों को विशेष छूट प्रदान की जाए।

इन मांगों के समर्थन में नर्सिंग एकता मंच ने रैली निकाली और सीएम आवास की ओर कूच किया। लेकिन पुलिस बल ने उन्हें आधे रास्ते में ही रोक लिया। प्रदर्शन कर रहे नर्सिंग कर्मियों को बसों में बैठाकर वहां से हटा दिया गया। मंच ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

ये है मुख्य मांगें

  • भर्ती पोर्टल को तत्काल बंद किया जाए, क्योंकि यह अभ्यर्थियों के बीच भ्रम और असमानता पैदा कर रहा है।
  • वर्षवार भर्ती लागू की जाए ताकि लंबे समय से तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके।
  • शिक्षास्वास्थ्य और चिकित्सा स्वास्थ्य विभागों की भर्तियां एक साथ निकाली जाएं, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और सरल हो।
  • भर्ती प्रक्रिया IPHC मानकों के अनुसार की जाए, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और स्टाफ उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
  • ओवर-एज अभ्यर्थियों के लिए विशेष आयु-छूट प्रदान की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *