उत्तराखंड की बेटियां शिक्षा के क्षेत्र समेत विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत और कठिन परिश्रम के दम पर उच्च मुकाम हासिल कर रही है जो अन्य बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। इसी बीच अल्मोड़ा जिले की बबीता परिहार ने अपनी मेहनत और ज्ञान के दम पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर 1 दिन के लिए एसडीएम बनने का मौका हासिल किया है जो पूरे क्षेत्र के लिए बेहद गर्व की बात है। दरअसल यह पहल समाज में बेटियों को प्रेरित करने और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है।
बता दें अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के सूरी गांव की निवासी बबीता परिहार ने गवर्नमेंट इंटर कॉलेज चमुधार मे आयोजित हुई सीनियर वर्ग की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है जिसके चलते अब बबीता आगामी 24 दिसंबर को एक दिन के लिए रानीखेत की एसडीएम बनते हुए नजर आने वाली है। जो पूरे क्षेत्र के लिए बेहद गर्व की बात है। दरअसल बबीता बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है जो सोशल मीडिया के बदलते इस दौर में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म से दूरी बनाए हुए है। बबीता की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बताते चले बबीता भगवत परिहार की सुपुत्री है जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल कर अपने परिजनो का मान बढ़ाया है।