कुठाल गेट, साईं मंदिर और दिलाराम चौक में हाई लेवल का आधुनिकीकरण, लोक संस्कृति के साथ राउंड अबाउट लाइटनिंग का मिलेगा आनंद

राजधानी देहरादून से मसूरी आने वाले पर्यटकों को कुठालगेट और राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर के पास पारंपरिक लोक संस्कृति के दर्शन होने जा रहे हैं. देहरादून के विभिन्न स्थानों में सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. ये कार्य लगभग पूरा होने जा रहा है. देहरादून में पहली बार पर्यटकों को एडिशनल स्लिप रोड का आनंद भी मिलेगा.

देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल इन मुख्य जगहों पर चल रहे निर्माण कार्यों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो आने वाले समय में देहरादून मसूरी मार्ग पर पड़ने वाले कुठालगेट पर पर्यटकों को अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. यहां पर्यटकों को पारंपरिक पहाड़ी शैली के दर्शन कराने के लिए निर्माण और कलाकारी की जा रही है.

डीएम सविन बंसल ने बताया कि मंगलवार को निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्प्रिंग पोस्ट लगाने और बाकी बचे कामों को जल्द पूरा करने को भी कहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि एक हफ्ते के भीतर यह सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे.

Smart City Dehradun

बता दें कि जिला प्रशासन के प्रयासों से देहरादून के जिन मुख्य मार्गों से पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है, उन स्थानों पर अतिरिक्त साइड रोड, पर्वतीय शैली के सौन्दर्यीकरण के साथ ही लाइफ एंड सुरक्षित ट्रैफिक संचालन के लिए राउंड अबाउट बनाए गए हैं.

यहां पहली बार पर्यटकों और देहरादून वासियों को ट्रैफिक सुगमता तो मिलेगी ही, साथ ही जन सुरक्षा के अलावा पारंपरिक लोक संस्कृति के दर्शन भी होने जा रहे हैं. यहां देहरादून को सुंदर और पौराणिक सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से संवारा जा रहा है. ये निश्चित ही देहरादून मसूरी आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *