उत्तराखंड में आई आपदा प्रभावितों की आप ऐसे कर सकते हैं मदद, सीएम धामी ने भी की है अपील

उत्तरकाशी और पौड़ी के आपदा प्रभावितों की मदद के लिए सीएम धामी ने लोगों से अपील की है। सीएम धामी ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में सभी को एक साथ मिलकर उत्तराखंड की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार उत्तरकाशी में कैंप कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य की सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से राहत और पुनर्वास कार्यों में युद्धस्तर पर जुटी हुई है। प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा पुनर्वास एवं आधारभूत ढांचे के पुनर्निर्माण हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने देशवासियों, सामाजिक संगठनों, औद्योगिक संस्थानों तथा दानदाताओं से अनुरोध किया है कि प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में उत्तराखण्ड के प्रभावित परिवारों के सहयोग हेतु आगे आएं और अपनी सामर्थ्यानुसार मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहायता प्रदान करें।

अगर आप उत्तराखंड में आई आपदा में प्रभावितों की मदद करना चाहते हैं तो आप मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे सकते हैं। इसके लिए विवरण ये है –

मुख्यमंत्री राहत कोष, उत्तराखण्ड

बैंक: भारतीय स्टेट बैंक (SBI), सचिवालय शाखा

खाता संख्या: 30395954328

IFSC Code: SBIN0010164

ऑनलाइन दान हेतु वेबसाइट: https://cmrf.uk.gov.in → Donate Now विकल्प चुनें

मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की कि इस कठिन समय में सेवा, संवेदना और सहयोग की भावना से एकजुट होकर कार्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *